जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) रिलीज हो चुकी है। एक ओर जहां दर्शक इस फिल्म के बारे में अपना रिव्यू रख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म की रिलीज के साथ ही ये चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या सत्यमेव जयते 2, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगी?
3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सत्यमेव जयते 2
मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म भारत में 2500 स्क्रीन्स पर और ओवरसीज में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। यानी सत्यमेव जयते 2 को कुल 3500 स्कीन्स मिली हैं। वहीं जॉन फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स और जोरदार एक्शन करते दिख रहे थे।
कैसा है ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
फिल्म को ट्विटर यूजर्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म बकवास है।
Complete torture and headache…..waste my money….make fool…no storyline…bad dialogue…wrost acting…last 3 John Abraham….ek bardast nahi hota ….aur teen kaise….taken for granted… torture #SatyamevaJayate2
— Vijay Thakor (@vijayxman1985) November 25, 2021
One world review 3.5/5
One Man Show 😍🔥@TheJohnAbraham Kya body h yaar
Action 🔥🔥
Sala ek twist samajh aata hai tb tk dusta aa jata h 😍😎
Mass Movie#SatyamevaJayate2— The Real Akkians+MSDian🇮🇳💖🙏🕐 (@rowdymegastar) November 25, 2021
Just finished watching till the half time of #SatyamevaJayate2 , it’s like only one thing like till now is Nora dance. And John’s body. Rather than that, the story and concept of making this movie was totally 😛😖 , Waiting for the next half💩. Totally disappointed with this.
— Drx. Mahesh Mohan Lenka (@MaheshMohanLen2) November 25, 2021
#SatyamevaJayate2 Review
I just watched #SatyamevaJayate2
And I don’t have word to say really I wasted my money to watch his bullshit story …mtlb yeh kaha ki story laga di sala
Just #JohnAbraham is the plus point and nailed by his role and Physique ..but Bakwas film hain— Eijaz Khan Fandom (@Eijazkhanfandom) November 25, 2021
रुकेगी सूर्यवंशी की रफ्तार ?
याद दिला दें कि थिएटर्स में सत्यमेव जयते से पहले सूर्यवंशी और बंटी और बबली 2, दर्शकों के बीच मौजूद हैं। सूर्यवंशी, रिलीज के तीसरे हफ्ते भी तगड़ी कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर बंटी और बबली 2 का कलेक्शन कुछ खास नहीं है। सूर्यवंशी ने अभी तक 183.68 करोड़ रुपये और बंटी और बबली 2 ने 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या सत्यमेव जयते 2, सूर्यवंशी की रफ्तार को कम कर पाएगी और क्या इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अधिक कमाई कर पाएगी?