आगरा में पानी की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं रही है। लोगों को दिन तक और पानी के लिए जूझना पड़ेगा। हालांकि सोमवार सुबह पानी की सप्लाई होगी। जलकल विभाग ने लोगों से जलापूर्ति के समय पानी भरकर रख लेने की अपील की है।
साइकिल पर डिब्बे टांगकर पानी लेने जाता युवक (फाइल)
ताजगंज, कोतवाली, रकाबगंज, जीवनी मंडी, यमुनापार, बल्केश्वर, कमला नगर, विजय नगर, काला महल और मुगल रोड समेत जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से पोषित क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज ही दो दिनों के लिए पानी का भंडारण कर लें, क्योंकि कल सुबह से 48 घंटे तक आधे शहर में जलापूर्ति नहीं होगी। बृहस्पतिवार की सुबह ही आधे शहर में जलापूर्ति शुरू होगी। जीवनी मंडी वाटरव?र्क्स परिसर में जलाशय से 1,200 एमएम की पाइप लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के तहत ताजगंज के लिए जीवनी मंडी रोड, यमुना किनारा रोड, शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तिराहा, पुरानी मंडी से फतेहाबाद रोड तक पाइपलाइन बिछ चुकी है। अब इस लाइन को वाटरव?र्क्स के 100 एमएलडी प्लांट के जलाशय से जोड़ा जाएगा। जल संस्थान महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को पानी नही आएगा। टैंकर से जलापूर्ति कराई जाएगी।