ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने मंदिर परिसर में अनाधिकृत रूप से गोस्वामीजनों की बेंच, मेज, तख्त, कुर्सी आदि हटाने के आदेश दिए हैं।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर
मंदिर में रोजाना आते हैं हजारों श्रद्धालु
अदालत में दिया था प्रार्थनापत्र
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ठाकुरजी के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत से इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में किए गए आदेश का अनुपालन करने के लिए प्रार्थना दिया था। जिस पर निर्णय लेते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने शुक्रवार को निर्णय दिया।
बेंच और स्टूल हटेंगे
निर्णय में उन्होंने उक्त प्रार्थनापत्र को स्वीकार करते आदेश किया है कि समस्त गोस्वामीगण मंदिर परिसर व मंदिर चबूतरे पर रखे गए अपने बैंच, स्टूल, टेबिल हटा लें। साथ ही चंदन टीका आदि न लगवाएं और न लगवाने दें। जो भी व्यक्ति मंदिर परिसर के अंदर उक्त आदेशों की अवहेलना करेगा उसके विरुद्व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी ने बताया कि न्यायालय ने अनाधिकृत लोगों द्वारा चंदन टीका लगाने पर रोक लगा दी है।