उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । संव
शाहजहांपुर। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की जिला कार्यकारिणी की कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता के निवास पर रविवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कपड़ा और जूतों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने को जनता के साथ घोर अन्याय बताते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।
प्रांतीय सदस्य नामित हुए व्यापारियों को राज्य मुख्यालय से प्राप्त परिचय पत्र बांटे गए। व्यापारी नेता दुआ ने कहा कि कपड़ा और जूते-चप्पल जन सामान्य की रोजमर्रा की चीजें हैं। केंद्र सरकार ने दोनों वस्तुओं पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करके जन विरोधी निर्णय लिया है, इसे तुरंत वापस लिया जाए। संचालन करते हुए जिला महामंत्री नाजिम खां ने कहा कि सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी में कंपाउंड स्कीम बंद करने का उल्लेख किया।
कहा कि छोटे व्यापारियों में बेहद आक्रोश और भय व्याप्त है, क्योंकि इससे उनका उत्पीड़न बढ़ेगा। नगर कार्यकारिणी का तीन वर्ष का कार्यकाल खत्म होने का उल्लेख करते हुए जिलाध्यक्ष दुआ ने कहा कि एक सप्ताह में प्रदेश नेतृत्व से परामर्श कर नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। बैठक में धर्मपाल रैना, मुकेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, संजीव राठौर, अभिषेक गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कमाल फहीम, शहबाज खां, राजन चोपड़ा, मोहम्मद रफी, गौरव गुप्ता, राहुल गुप्ता, शकील खां, सुल्तान अहमद आदि मौजूद रहे।