Loot Planing – लूट की योजना बना रहे जिलाबदर सहित दो लोगों को पकड़ा

बंडा/खुटार। बंडा पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को उसके साथी सहित लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है। बंडा के थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार 20 नवंबर को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गांव बंडी निवासी जिला बदर अपराधी लालू उर्फ कमलकिशोर अपने साथी गांव बंडी के ही शिवाजी सहित लूट की योजना बना रहा है।

लूट के इरादे से गांव सुनासिर गौंटिया जाने वाले मार्ग पर मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लोहे की राड, दो तमंचे, चार कारतूस, टार्च आदि बरामद किया गया है। आरोपी लालू जिलाबदर चल रहा था। लालू पर बंडा पहले से 15 रिपोर्ट दर्ज हैं। शिवाजी पर 11 रिपोर्ट दर्ज है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग दो रातों से लूट की कोशिश कर रहे थे, लेकिन घटना को अंजाम नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। उधर, खुटार पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर गांव लक्ष्मीपुर के पास खेत में पड़ी झोपड़ी से गांव दिलीपपुर निवासी रामवीर और नरसिंह को पकड़ा है।

दोनों झोंपड़ी में कच्ची शराब बना रहे थे। मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 40 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया बरामद की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *