
रविवार को एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में छह दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया।
उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उप्र, उद्यमिता विकास संस्थान, लखनऊ, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र शाहजहांपुर के सहयोग से वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में रविवार को नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, टोकरी बुनकर, दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, मोची और बढ़ाई आदि 10 ट्रेड में 250 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्रारंभ किया। कार्यशाला समाप्त होने पर प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को नि:शुल्क टूल किट और 1500 रुपये नकद दिया जाएगा।
कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। संयोजक विनय चौहान ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सुरेश सिंघल, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र दुर्गेश शर्मा, एडवोकेट प्रताप सिंह, सह-संयोजक डॉ. केके वर्मा, डॉ. विजय तिवारी, दिव्यांश मिश्रा, कमलेश त्रिवेदी, एसपी डबराल, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे। विभिन्न ट्रेडों के अंतर्गत आयुष, अरुण, सचिन, आकाश, प्रदीप, अमरदीप राठौर, विकास, बंटी, अमरेंद्र कुमार आदि प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। संवाद
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में छह दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया।
उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उप्र, उद्यमिता विकास संस्थान, लखनऊ, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र शाहजहांपुर के सहयोग से वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में रविवार को नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, टोकरी बुनकर, दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, मोची और बढ़ाई आदि 10 ट्रेड में 250 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्रारंभ किया। कार्यशाला समाप्त होने पर प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को नि:शुल्क टूल किट और 1500 रुपये नकद दिया जाएगा।
कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। संयोजक विनय चौहान ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सुरेश सिंघल, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र दुर्गेश शर्मा, एडवोकेट प्रताप सिंह, सह-संयोजक डॉ. केके वर्मा, डॉ. विजय तिवारी, दिव्यांश मिश्रा, कमलेश त्रिवेदी, एसपी डबराल, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे। विभिन्न ट्रेडों के अंतर्गत आयुष, अरुण, सचिन, आकाश, प्रदीप, अमरदीप राठौर, विकास, बंटी, अमरेंद्र कुमार आदि प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। संवाद