शाहजहांपुर में चलते वाहनों का मोगाइल से चालान करता यातायात पुलिस कर्मी । संवाद
शाहजहांपुर। यातायात के दौरान चेकिंग से बचने के लिए तमाम वाहन चलाने वाले पुलिस के रोकने पर स्पीड तेज कर निकल जाते हैं। अब पुलिस वाहन को बगैर रोके फोटो खींचकर चालान कर दे रही है। मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चलता है कि बगैर हेलमेट का एक हजार रुपये चालान कट चुका है।
यातायात माह चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज किया हुआ है। ई-चालान की व्यवस्था होने के बाद पुलिस को काफी राहत मिली है। चौराहों पर चेकिंग के दौरान कई बाइक सवार रफ्तार तेज कर भाग जाते हैं। पुलिस रोकने का प्रयास करती है तो हादसे की आशंका बनी रहती है। रोकने पर लोग ऊंची पहुंच की धौंस दिखाने के साथ ही तमाम बहाने बनाने शुरू कर देते हैं।
इससे पुलिस का समय भी खराब होता है और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। पुलिस ने अब पीछा करने के बजाय बगैर रोके बाइक सवार की नंबर प्लेट का फोटो खींचकर चालान करना शुरू किया है। कुछ मिनट के बाद उनके मोबाइल पर ई-चालान के माध्यम से चालान होने का मैसेज पहुंच जाता है। फिलहाल पुलिस बगैर हेलमेट वालों के ही चालान कर रही है। पुलिस ने एक से 19 नवंबर तक 4,817 वाहनों का चालान कर आठ लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है।
ये चालान
बगैर हेलमेट- एक हजार रुपये
बगैर ड्राइविंग लाइसेंस- पांच हजार रुपये
इंश्योरेंस न होने पर- दो हजार
चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर लोगों को वाहन रोककर संबंधित कागज दिखाने चाहिए। जो लोग पुलिस को देखकर बाइक को भगाने की कोशिश करते हैं, उनके फोटो खींचकर चालान किए जा रहे हैं। हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, ताकि हादसे से बच सकें।
संजय कुमार, एसपी सिटी
19 नवंबर तक हुए चालान
– भारी वाहनों के -528
– दो पहिया के 3407
-हल्के वाहनों के 461
– कुल चालान 4817
-आठ लाख 13 हजार जुर्माना शुल्क वसूला गया।