Ration Trader Missing In Mainpuri – मैनपुरी में व्यापारी लापता: संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली बाइक, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में रविवार शाम को एक गल्ला व्यापारी लापता हो गया। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। इस पर पुलिस व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है।

व्यापारी बलराम सिंह

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव सहारा निवासी गल्ला व्यापारी का रविवार शाम को करीब सात बजे लापता हो गए। वह दिनभर व्यापारियों से तगादा करने के बाद बेवर से अपने घर लौट रहे थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। देरशाम व्यापारी की मोटरसाइकिल एक संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली, लेकिन व्यापारी का कोई पता नहीं चला सका। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।

गांव सहारा निवासी व्यापारी बलराम सिंह (50) कुसरमा उप मंडी में महाराज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। रविवार को वह रुपयों की वसूली के लिए बाइक से क्षेत्र में गए थे। परिजनों की ओर से जब व्यापारी से संपर्क न हो पाने की सूचना कुसमरा पुलिस को दी गई। अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।

सड़क से 300 मीटर दूर खड़ी मिली बाइक

तलाश के दौरान व्यापारी की बाइक बेवर-कुसमरा मार्ग से तीन सौ मीटर दूर लालपुर संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली। उस पर व्यापारी का हेलमेट भी रखा हुआ था। बाइक मिलने के बाद अपहरण का शक और गहरा हो गया है। व्यापारी का फोन लगातार स्विच ऑफ जा रहा है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *