मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में रविवार शाम को एक गल्ला व्यापारी लापता हो गया। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। इस पर पुलिस व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है।
व्यापारी बलराम सिंह
गांव सहारा निवासी व्यापारी बलराम सिंह (50) कुसरमा उप मंडी में महाराज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। रविवार को वह रुपयों की वसूली के लिए बाइक से क्षेत्र में गए थे। परिजनों की ओर से जब व्यापारी से संपर्क न हो पाने की सूचना कुसमरा पुलिस को दी गई। अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
सड़क से 300 मीटर दूर खड़ी मिली बाइक
तलाश के दौरान व्यापारी की बाइक बेवर-कुसमरा मार्ग से तीन सौ मीटर दूर लालपुर संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली। उस पर व्यापारी का हेलमेट भी रखा हुआ था। बाइक मिलने के बाद अपहरण का शक और गहरा हो गया है। व्यापारी का फोन लगातार स्विच ऑफ जा रहा है।