आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में लखनऊ पुलिस को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट किया। धमकी देने वाले का फोन नंबर भी ट्वीट किया है। सांसद ने इस संबंध में गोमती नगर थाने में प्रार्थना पत्र भी दे दिया है। देर शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
मुझे जान से मारने की धमकी के मामले में लखनऊ गोमती नगर थाने में मुक़दमा दर्ज। pic.twitter.com/anvQ0ZyzHd
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 26, 2021
संजय सिंह ने ट्वीट में कहा है-‘मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली। शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं, कोई बात नहीं, लेकिन मैं उन कायर गुंडों को बताना चाहता हूं कि जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा।’ धमकी वाली कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि लखनऊ पुलिस इसका संज्ञान ले। साथ ही यह भी बताया कि यह कॉल उनके सहयोगी अजीत के नंबर पर डायवर्ट थी।