सई-विराट की जिंदगी का ग्रहण बनेगी ये हसीना, पाखी मलती रह जाएगी हाथ!

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आने वाले दिनों में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. इस शो में अब एक हसीना की एंट्री होने वाली है. जो सई और विराट (Sai And Virat) की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने वाली है. इस एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया है. यानी जल्द ही शो में एक महा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.

नई हसीना की एंट्री

मेकर्स इस सीरियल की टीआरपी में उछाल लाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. इस सीरियल में सई-पाखी और विराट के बीच जबरदस्त लव ट्रायंगल दिखाया जा रहा है. अब जल्द ही इस सीरियल में शफक नाज (Shafaq Naaz) की एंट्री होने वाली है. इस एंट्री की वजह से कई धमाल होने की संभावना भी जताई जा रही है.

सई और विराट की खुशियों को लगेगी नजर

इन दिनों सीरियल में एक आतंकवादी एंगल से स्टोरी दिखाई जा रही है. विराट का कभी पक्का दोस्त सदानंद अब आतंकवादी बन चुका है और पुलिस उसकी छानबीन कर रही है. अपने दोस्त को बचाने के लिए विराट सई को अकेला छोड़ चला जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि इसी दौरान विराट की मुलाकात शफक से होगी और फिर कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शफक (Shafaq Naaz) की वजह से ही सई की सारी खुशियां एक बार फिर से बिखर जाएंगी. साथ ही पाखी को भी शफक की वजह से झटका लगने वाला है.

यंगेस्ट कुंती हैं शफक

आपको  बता दें साल 2013 में शो महाभारत आया था जो अब दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है. महाभारत में कुंती का किरदार शफक नाज (Shafaq Naaz) ने निभाया था. शफक ने जब कुंती का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 21 साल थी, फिर भी वह 5 बड़े बेटों की मां बनी थीं. शफक को महाभारत की यंगेस्ट कुंती भी कहा जाता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *