Sports Activity – तीन हजार मीटर दौड़ में भगवान दास सबसे तेज दौड़े

कटरा में सांसद खेल स्पर्द्घा के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कटरा में सांसद खेल स्पर्द्घा के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शाहजहांपुर। सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत रविवार को हो गई। मीरानपुर कटरा में आयोजित प्रतियोगिता में जैतीपुर, तिलहर, निगोही ब्लॉक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन हजार मीटर दौड़ में भगवान दास अव्वल रहे। मीरानपुर कटरा नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में बालकों की 100 मीटर दौड़ में परवेंद्र पहले व विपिन दूसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में आमिर पहले और सचिन दूसरे स्थान पर रहे।

400 मीटर में राजदेव ने पहला और गोविंद ने दूसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर में भगवानदास पहले व राजदेव दूसरे स्थान पर रहे। 3000 मीटर में भगवानदास सबसे तेज साबित हुए। गुरवेंद्र को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंशिका पहले व संध्या दूसरे स्थान पर रहीं। 200 में संध्या पहले व अंशिका दूसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर में अंशिका पहले और नीलू दूसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर में मूर्ति देवी पहले व निशा पाल दूसरे स्थान पर रहीं।

बालिका वर्ग की कबड्डी में आरबीएम इंटर कॉलेज, तिलहर की टीम विजेता रही। निगोही को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्गकी कबड्डी में रमापुर दक्षिणी को पहला और जैतीपुर को दूसरा स्थान मिला। इससे पूर्व सांसद अरुण कुमार सागर ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा, विधायक वीर विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता, राजीव कश्यप, अंशुल कुमार, अजीत सक्सेना, रचना, सचिन गुप्ता, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सचिन प्रेमी, ओमकार सक्सेना, गौरव शर्मा, संजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।

वहीं नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, हथौड़ा में प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सांसद अरुण कुमार सागर ने किया। स्टेडियम में सौ, दो सौ, चार सौ, आठ सौ और तीन हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। कबड्डी की प्रतियोगिता भी कराई गई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में छुपी हुई प्रतिभाओं को भी एक मौका मिला है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महानगर महामंत्री नवनीत पाठक, सहकारी बैंक चेयरमैन डीपीएस राठौर, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, राजाराम वर्मा, नरेंद्र त्यागी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सागर, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष संकेत श्रीवास्तव, अंकित सागर, रजनी सिंह, भानु सिंह, प्रदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *