पुवायां। न्याय पंचायत सुनारा बुजुर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को गांव छोटा नगला के प्राथमिक स्कूल में किया गया। शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक अंबुज कुमार ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षक धनंजय, नीरज, सुखपाल सिंह, प्रतिभा, कविता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। बीईओ अमित सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
प्राथमिक स्तर की सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में दशरथ, अरुण, आजम, बालिका वर्ग में रागिनी, शारदा, प्रिया, दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में अरुण, दशरथ, आजम, बालका वर्ग में शारदा, राजबेटी, रागिनी, उच्च प्राथमिक स्तर की सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में राजन, राजवीर, हर्षित, बालका वर्ग में संगीता, लता, शनि, दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में राजन, हर्षित, राजवीर, बालिका वर्ग में लता, शनि, मोहिनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में हर्ष, आजम, अरुण बालिका वर्ग में प्रिया, रागिनी, राजबेटी, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मोनू, धीरज, राजवीर, बालिका वर्ग में मोहिनी, लता, नेहा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो में प्राथमिक स्कूल नवाबपुर गंगा की टीम विजेता रहा। कबड्डी में बालक वर्ग में प्राथमिक स्कूल नगला जमीने हरना, बालिका वर्ग में प्राथमिक स्कूल पवाबपुर गंगा, उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्कूल हरदुआ, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक स्कूल घनश्यामपुर खुर्द की टीम विजेता रहा। आयोजन में रोशन, गिरीश वर्मा, अमित, अमित वाजपेयी, पूजा, मोनिका, कनक, मिथलेश आदि का सहयोग रहा।
Sports Activity – न्याय पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरस्कार

छोटा नगला में बच्चों को पुरस्कार देते शिक्षक