प्रीति जिंटा के साथ फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा, जानिए क्यों माफी मांग रहा ये दिग्गज एक्टर?

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक संजय खान (Sanjay Khan) ने ट्वीट करके प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से माफी मांगी है. संजय खान (Sanjay Khan) ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से कहा है कि ऐसी गलती के बाद माफी मांगना उनका कर्तव्य है. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि संजय खान (Sanjay Khan) जैसे दिग्गज अभिनेता को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से सरेआम माफी मांगनी पड़ रही है? चलिए जानते हैं.

प्रीति जिंटा को नहीं पहचान पाया एक्टर
माना कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अब सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिव नहीं हैं. लेकिन IPL समेत ऐसी तमाम चीजें हैं जिनके साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जुड़ी हुई हैं. वह अभी भी लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं और क्यूट डिंपल्स वाली प्रीति को आज भी तकरीबन हर शख्स अच्छी तरह पहचानता है. लेकिन हालिया मुलाकात में संजय खान (Sanjay Khan) प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को पहचान नहीं सके.

फ्लाइट में कर डाली ऐसी गलती
संजय खान की मुलाकात प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से एक फ्लाइट में हुई थी और उनकी बेटी की दोस्त ने उनका इंट्रोडक्शन कराया था. लेकिन इस दौरान एक्टर बॉलीवुड डीवा को पहचान नहीं सके जिसका उन्हें पछतावा है. एक्टर ने ट्वीट किया, ‘प्यारी प्रीति – एक जेंटलमैन होने के नाते मुझे लगा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं माफी मांगूं कि मैं आपको उस वक्त नहीं पहचान सका जब मेरी बेटी सिमोन (Simone) ने दुबई जा रही फ्लाइट में मेरा आपसे परिचय करवाया.’

अब ट्वीट कर माफी मांग रहा है एक्टर
उन्होंने लिखा, ‘अगर आपके नाम के साथ जिंटा शब्द जोड़ा गया होता तो मुझे आप याद आ जातीं क्योंकि मैंने आपके खूबसूरत चेहरे वाली बहुत सी फिल्में देखी हैं.’ बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में मां बनने की खबर को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने अपने पति जीन गुडइनफ के साथ फोटो साझा कर फैंस को इसकी खुशखबरी दी थी. वह सरोगेसी के जरिए 2 बच्चों की मां बनी हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *