एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर हैं। मरीज देखने के लिए प्राचार्य ने सीनियर चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है।
आगरा: एसएन में नारेबाजी करते जूनियर चिकित्सक
आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने नीट पीजी-2021 की काउंसिलिंग कराने की मांग के संबंध में सोमवार को भी ओपीडी में कार्य नहीं किया। डॉक्टरों और सीनियर रेजीडेंट ने ही मरीजों को देखा। ओपीडी में कुल 2,058 मरीजों को इलाज मिला। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी। मेडिसिन विभाग और हड्डी रोग विभाग में पहुंचे मरीजों को एक-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
जूनियर डॉक्टर ओपीडी में सेवा देने के लिए नहीं गए। ओपीडी खुलने के साथ ही उसके बाहर बैठ गए। नीट पीजी की काउंसिलिंग कराने की मांग बुलंद की। सोमवार का दिन होने से ओपीडी में बाकी दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज पहुंचे। मेडिसिन विभाग, हड्डी रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 411, हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में 335, त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में 343 मरीजों को परामर्श दिया गया।
विरोध प्रदर्शन में ये शामिल रहे
प्रदर्शन में फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मोहन के नेतृत्व में उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह यादव, डॉ. मयंक जैन, डॉ. आशीष सक्सेना, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. मृणाल, डॉ. राहुल, डॉ. शिखा, डॉ. सुधार आदि की उपस्थित रही।