Smuggler – प्रतिबंधित दोमुंहा सांप समेत दो तस्कर गिरफ्तार

रामचंद्र मिशन पुलिस की हिरासत में बोवा सांप की तस्करी के आरोपी। संवाद

शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस और वन विभाग के संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित बोवा (दो मुंहा) सांप समेत दो तस्करों कांशीराम कॉलोनी निवासी राहुल रस्तोगी और नई बस्ती निवासी मयंक मौर्य को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया।

सोमवार की रात वन क्षेत्राधिकारी सदर आरपी सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रजितराम की संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास चौराहे पर दो मुंहा सांप की बिक्री करने को बाइक से आए राहुल व मयंक को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से करीब ढाई किलो वजन का सांप बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सांप को जंगल से पकड़कर लाए थे और बाइक से सीतापुर बेचने जा रहे थे।

वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह के मुताबिक सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ है। आरोपियों के खिलाफ 9/51(1)/44/49(बी) तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

तंत्र विद्या में इस्तेमाल होता है बोवा सांप

वन क्षेत्राधिकारी सदर आरपी सिंह के मुताबिक बोवा (दो मुंहा) सांप का इस्तेमाल तंत्रविद्या के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस सांप को जिंदा जमीन में गाड़ने पर गड़ा हुआ धन प्राप्त होगा। इसी अंधविश्वास के चलते इस सांप का शिकार किया जाता है। इस सांप का जितना अधिक वजन होता है, उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत होती है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *