सिरसा जिले में लूटपाट व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी नशे के आदी हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि सीआईए कालांवाली व थाना बड़ागुढ़ा की संयुक्त पुलिस टीमें रोड़ी क्षेत्र में मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी नशा करने के आदी हैं, जो नशे की पूर्ति के लिए ही लूट व स्नेचिंग की वारदात करते थे। उक्त आरोपियों ने 24 सितंबर को गांव बप्पा में मनोज कुमार निवासी बप्पा से तीन मोबाइल फोन, कुछ रुपये व जरूरी कागजात छीन लिए थे। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।