शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री की जनसभा में आपात स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति के लिए छह रक्तदाता तैयार किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है।
पीएम मोदी की रैली में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। जनसभा में किसी भी अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 28 डॉक्टरों समेत 50 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया है। जनसभा के आसपास हर समय 108 नंबर की नौ और चार एएलएक्स एंबुलेंस तैनात रहेंगी। हर एंबुलेंस में स्टाफ मौजूद रहेगा। जनसभा में आने वाले पत्रकारों को एंट्री करने पर 48 घंटे पहले भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराना होगी।
सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि जनसभा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। जितने स्टाफ को वहां पर तैनात किया जाएगा, उनकी सूची बना ली गई है। पीएम और सीएम का जो भी ब्लड ग्रुप है, उस ग्रुप के डोनर की व्यवस्था भी कर ली गई है। संवाद