कोडरमा. झारखंड के कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापा मार कर काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्तता के आरोप में 4 अरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. चौंकाने वाली बात यह हे कि कोडरमा रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने और होटलों में लड़कियों को पहुंचाने वाले चेन का भी खुलासा करने का दावा किया है. यहां आसपास के इलाकों से लड़कियां लाई जाती थीं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर इस गोरखधंधे को उजागर किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेल भेजे गए आरोपियों में अम्बे होटल का संचालक विवेक कुमारनिवासी ताराटांड, खालसा होटल का मैनेजर रोमी सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड, लड़कियों की सप्लायर डोमचांच निवासी रेखा देवी और एक अन्य लड़की कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी पुतुल चौधरी शामिल हैं. बंगाल की युवती पुतुल से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले थे. इसके बाद खालसा होटल के मैनेजर को दबोचा गया.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अम्बे होटल में पकड़े गए गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप मंडल, कुलदीप मंडल और कोडरमा की एक युवती के अलावा अम्बे होटल के कर्मचारी विपिन कुमार से घंटों तक पूछताछ चली थी. पुलिस की पूछताछ में सरिया के लड़कों और बेकोबार की लड़की के बीच आपस में पारिवारिक रिश्ता होने की बात सामने आई थी. होटल कर्मचारी की भूमिका न होने पर उसे छोड़ दिया गया था. छापेमारी में पकड़ाई कोलकाता की एक युवती से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने खालसा होटल के मैनेजर और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर को डीएसपी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित विभिन्न होटलों में छापामारी की थी. इस दौरान अम्बे होटल में दो लड़कों और दो लड़कियों के अलावा होटल संचालक व एक अन्य कर्मी को हिरासत में लिया गया था.
सेक्स रेकेट के खुलासे के बाद आसपास के लोग भौंचक्के हैं. ‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लड़कियों की सप्लाई डोमचांच की महिला रेखा करती थी. खालसा होटल का मैनेजर रोमी सीधे उसके संपर्क में था. कुछ अन्य होटलों में भी यह महिला सीधे लड़कियों की सप्लाई बंगाल सहित अन्य शहरों से मंगा कर करती थी. रोमी के मोबाइल में मिले फोटोग्राफ में उक्त लड़की का भी फोटो है जिसे पुलिस ने पहले दिन पकड़ा था. इसके अलावा रोमी व महिला के बीच बातचीत व संदेश के अदान-प्रदान को लेकर भी साक्ष्य मिलने की बात है. रोमी होटल खालसा में ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध करवाने की डील करता था.