Sampurn Samadhan Diwas – संपूर्ण समाधान दिवस: लापरवाही पर डीएम ने तहसीलदार को फटकारा

जलालाबाद में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम इंद्र विक्रम सिंह

शाहजहांपुर। डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। एक महिला की शिकायत पर डीएम ने तहसीलदार चमन सिंह से नाराजगी जताते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस अवकाश पड़ने के कारण सोमवार को आयोजित किया गया।
डीएम ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। डीएम ने कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत 25 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टालों का जायजा लिया। समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें आईं, परंतु एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
गांव पीरु की महिला विद्या शर्मा ने डीएम को बताया कि उसके ससुर रामदीन ने एक्सप्रेसवे के लिए करीब पांच महीने पहले जमीन का बैनामा किया था। अभी तक उसका भुगतान खाते में नहीं आया, जबकि उसकी सास की तबीयत खराब है और उसे रुपयों की जरूरत है। बुजुर्ग होने के बाद भी उसके ससुर भुगतान के लिए तहसील के कई चक्कर लगा चुके हैं।
महिला की शिकायत पर डीएम ने तहसीलदार की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। कहा कि लाभार्थी के खाता नंबर से लेकर जहां भी त्रुटि मिले उसको दुरुस्त करवाकर तीन दिन के अंदर उसका भुगतान खाते में डलवाएं। इस दौरान एसपी एस. आनंद, एसडीएम बरखा सिंह, सीओ मस्सा सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारी रहे नदारद, रिपोर्ट डीएम को भेजी
तिलहर। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 34 शिकायतों में मात्र एक शिकायत का मौका पर निस्तारण हो सका। कई विभागों के 30 अधिकारी गैरहाजिर रहने पर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है। समाधान दिवस में खाली कुर्सियां देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए पूर्वाह्न 11:30 बजे उपस्थिति ली।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी तिलहर, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जल निगम, नलकूप विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, बीडीओ निगोही व मदनापुर, सीडीपीओ जैतीपुर, निगोही एवं मदनापुर, एडीओ पंचायत तिलहर, खुदागंज, मदनापुर, निगोही, सहायक विकास अधिकारी मदनापुर, सहायक विकास अधिकारी कृषि तिलहर, एडीओ कृषि जैतीपुर, निगोही, मदनापुर, एडीओ सहकारी समितियां मदनापुर, एडीओ समाज कल्याण जैतीपुर, तिलहर, खुदागंज, निगोही, मदनापुर वह सहायक वन संरक्षक गैरहाजिर पाए गए। इस दौरान तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, सीओ अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर आदि उपस्थित रहे। संवाद

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *