समीर वानखेड़े का कहना है कि मृतक मां को निशाना बनाया जा रहा है मुझे गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है ड्रग्स केस एनसीबी – ड्रग्स केस:

मुंबई. क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) की जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने सोमवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. वह जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसमें एक्‍टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी ड्रग्‍स के मामले में जेल में बंद है. सोमवार को उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की ओर से लगाए गए आरोपों पर चुप्‍पी तोड़ी.

समीर वानखेड़े ने मुंबई की एक कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि उन पर लगाए गए अपमानजनक आरोप न केवल झूठे थे, बल्कि भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण थे. उनका बयान तब आया है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्‍म से संबंधित एक दस्‍तावेज ट्विटर पर शेयर किया. उन्‍होंने उसके साथ लिखा, ‘जालसाजी यहां से शुरू हुई.’

नवाब मलिक पर पलटवार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘मेरे निजी डॉक्यूमेंट मेरे अनुमति के बगैर सार्वजनिक किए गए… महाराष्ट्र सरकार के एक मिनिस्टर के पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे ऊपर दबाव बनाने और मेरे खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हुए माहौल बना रहे हैं. इसकी वजह से मैं मेरी पत्नी, मेरे पिता, सब मानसिक और इमोशनल दबाव में हैं.’

अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘मैंने शबाना कुरेशी से 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और बाद में साल 2016 में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हम आपसी सहमति से अलग हुए. साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से विवाह किया.’

‘मेरी स्वर्गीय मां का अपमान किया जा रहा’
इसके साथ ही वानखेड़े ने कहा, ‘मेरे परिवार और मेरी स्वर्गीय मां का अपमान किया जा रहा है. मेरा पक्ष जाने बगैर ही मिनिस्टर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. पिता ध्यानदेव वानखेड़े स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर थे. साल 2007 में रिटायर हुए. उनके पिता हिंदू और मां मुस्लिम थी. वो दो अलग कम्युनिटी से आते थे और उनकी मिली विरासत पर मुझे गर्व है.’

नवाब मलिक शुरू से ही आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई के आलोचक रहे हैं. नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े लॉकडाउन के दौरान मालदीव में थे और वह एक जबरन वसूली रैकेट के तहत बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बना रहे थे. नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा, ‘वह केवल उस एक ही बात के बारे में सोच सकते थे, जब मंत्री से संबंधित समीर खान को एनडीपीएस एक्‍ट के तहत एक ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तार किया गया था और तबसे ही मेरे और परिवार से व्यक्तिगत बदला लेने का यह सिलसिला शुरू हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी दिवंगत मां को टार्गेट किया जा रहा है. मुझे गिरफ्तारी का खतरा है क्योंकि यह ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने के लिए कुछ निहित स्वार्थों के अनुकूल नहीं है. मैं उन सभी चीजों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जो कानून में हैं और स्पष्ट रूप से मेरी बेगुनाही को सामने लाएंगी. यह अदालत निष्पक्ष जांच की पवित्रता को बनाए रखने और संरक्षित करने के लिए उचित आदेश पारित कर सकती है.’

रविवार को ड्रग्‍स केस के एक गवाह ने दावा किया था कि जांच एजेंसी ने उन्हें कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था और रुपये की मांग की थी. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बरी करने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी. हालांकि इसे एनसीबी ने खारिज कर दिया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *