नई दिल्ली. RVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर, 2021 को राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. यह लिखित परीक्षा कंप्यूटर में पूरी कराई जाएगी.
बता दें कि आरवीयूएनएल का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट परीक्षा दिनांक 11 दिसंबर तक है. परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, भाग ए और भाग बी. परीक्षा की अवधि प्रत्येक भाग के लिए 2 घंटे है. पेपर के भाग ए में कुल 60% प्रश्न इंजीनियरिंग विषयों से पूछा जाएगा. जबकि भाग बी में शेष 40% प्रश्न तर्क और मानसिक क्षमता (Mental Capacity) से पूछें जाएंगे.
RVUNL Admit Card 2021: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर Recruitment-2021 in State Power Companies of Rajasthan (Call Letter Download for various Posts) पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
- डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां देखिए आवेदन डिटेल
बता दें कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2021 को शुरू की थी. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2021 थी.