Road Accident – कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

अस्पताल में भर्ती घायल युवक

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार सुबह गंगा स्नान को जा रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। गोला गोकर्णनाथ के रजागंज निवासी जगदीश का बेटा अरुण, प्रकाश का बेटा अजय कश्यप तथा इसी गांव के रामचंद्र का 26 वर्षीय बेटा सतीश बाइक से गंगा स्नान करने ढाईघाट जा रहे थे। बाइक सतीश चला रहा था। सुबह करीब सात बजे जब बाइक जलालाबाद-शाहजहांपुर रोड पर गांव कलक्टरगंज के पास थी, तभी सामने से आ रही कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक समेत तीनों युवक हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरे। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा।
सतीश के चचेरे भाई नीरज ने बताया कि हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण वे लोग सतीश को इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, जबकि घायल अरुण और अजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नीरज के अनुसार सतीश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।
थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जलालाबाद में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार  । संवाद

जलालाबाद में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार सुबह गंगा स्नान को जा रहे युवकों की बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। गोला गोकर्णनाथ के रजागंज निवासी जगदीश का बेटा अरुण, प्रकाश का बेटा अजय कश्यप तथा इसी गांव के रामचंद्र का 26 वर्षीय बेटा सतीश बाइक से गंगा स्नान करने ढाईघाट जा रहे थे। बाइक सतीश चला रहा था। सुबह करीब सात बजे जब बाइक जलालाबाद-शाहजहांपुर रोड पर गांव कलक्टरगंज के पास थी, तभी सामने से आ रही कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक समेत तीनों युवक हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरे। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा।

सतीश के चचेरे भाई नीरज ने बताया कि हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण वे लोग सतीश को इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, जबकि घायल अरुण और अजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नीरज के अनुसार सतीश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जलालाबाद में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार  । संवाद

जलालाबाद में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *