Road Accident – दो ट्रक आमने-सामने भिड़े, चालक घायल


जलालाबाद के कोला पुल की रेलिंग तोडने के बाद लटका ट्रक। संवाद
– फोटो : SHAHJAHANPUR

ख़बर सुनें

जलालाबाद। शनिवार का दिन हादसों का रहा। तीनों हादसे ट्रकों से हुए। मनिहार गांव के पास हुए हादसे में चालकों को गंभीर चोट जरूर आई परंतु किसी हादसे में जनहानि नहीं हुई। सुबह करीब सात बजे फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे पर अल्हागंज क्षेत्र के गांव मनिहार के सामने जलालाबाद की ओर से जा रहा कंटेनर फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सूचना पुलिस को दी। अल्हागंज और जलालाबाद थाने की पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसा होने पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया और कतार लग गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे पर यातायात सुचारु हो सका।
हाईवे पर पलटा ट्रक
शुक्रवार रात करीब दो बजे बरेली से फर्रुखाबाद जा रहा बारदाना भरा ट्रक याकूबपुर तिराहे के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आए पशु को बचाने के प्रयास में पलट गया। गनीमत रही कि रात होने के कारण भीड़भाड़ वाले इस स्थान पर कोई मौजूद नहीं था। चालक मौके से चला गया।
कोला पुल पर फुटपाथ तोड़कर रेलिंग पर चढ़ा ट्रक
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली से प्लास्टिक दाना भरकर बिहार जा रहा ट्रक का स्टीयरिंग कोला पुल पर फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक साइड से विपरीत जाकर पुल के फुटपाथ पर चढ़ता हुआ रेलिंग से जा टकराया। करीब दस मीटर रेलिंग टूटने के बाद ट्रक रुक सका।
हादसा रामगंगा नदी के ठीक ऊपर हुआ। ट्रक के एक साइड के अगले और दोनों पिछले पहिये टूटकर नदी में जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक का आधा हिस्सा हवा में और आधा पुल पर था। शाहजहांपुर के गुर्री चौकी निवासी तथा ट्रक के हेल्पर अरुण ने बताया कि स्टीयरिंग फेल होने से यह हादसा हो गया। चालक उसी के गांव का आतिफ है।

जलालाबाद में बरेली हाइवे पर याकूबपुर तिराहे के पास पलटा पड़ा ट्रक। संवाद

जलालाबाद में बरेली हाइवे पर याकूबपुर तिराहे के पास पलटा पड़ा ट्रक। संवाद– फोटो : SHAHJAHANPUR

जलालाबाद। शनिवार का दिन हादसों का रहा। तीनों हादसे ट्रकों से हुए। मनिहार गांव के पास हुए हादसे में चालकों को गंभीर चोट जरूर आई परंतु किसी हादसे में जनहानि नहीं हुई। सुबह करीब सात बजे फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे पर अल्हागंज क्षेत्र के गांव मनिहार के सामने जलालाबाद की ओर से जा रहा कंटेनर फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ गया।

ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सूचना पुलिस को दी। अल्हागंज और जलालाबाद थाने की पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसा होने पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया और कतार लग गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे पर यातायात सुचारु हो सका।

हाईवे पर पलटा ट्रक

शुक्रवार रात करीब दो बजे बरेली से फर्रुखाबाद जा रहा बारदाना भरा ट्रक याकूबपुर तिराहे के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आए पशु को बचाने के प्रयास में पलट गया। गनीमत रही कि रात होने के कारण भीड़भाड़ वाले इस स्थान पर कोई मौजूद नहीं था। चालक मौके से चला गया।

कोला पुल पर फुटपाथ तोड़कर रेलिंग पर चढ़ा ट्रक

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली से प्लास्टिक दाना भरकर बिहार जा रहा ट्रक का स्टीयरिंग कोला पुल पर फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक साइड से विपरीत जाकर पुल के फुटपाथ पर चढ़ता हुआ रेलिंग से जा टकराया। करीब दस मीटर रेलिंग टूटने के बाद ट्रक रुक सका।

हादसा रामगंगा नदी के ठीक ऊपर हुआ। ट्रक के एक साइड के अगले और दोनों पिछले पहिये टूटकर नदी में जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक का आधा हिस्सा हवा में और आधा पुल पर था। शाहजहांपुर के गुर्री चौकी निवासी तथा ट्रक के हेल्पर अरुण ने बताया कि स्टीयरिंग फेल होने से यह हादसा हो गया। चालक उसी के गांव का आतिफ है।

जलालाबाद में बरेली हाइवे पर याकूबपुर तिराहे के पास पलटा पड़ा ट्रक। संवाद

जलालाबाद में बरेली हाइवे पर याकूबपुर तिराहे के पास पलटा पड़ा ट्रक। संवाद– फोटो : SHAHJAHANPUR

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *