तिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार शाम करीब पांच बजे बंथरा के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय चमन निवासी ढकिया परवेज मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना ले जा रहे चमन हाईवे पर स्थित बंथरा के पास तौल केंद्र पर ले जा रहा थे। रोड पर करते समय शाहजहांपुर की तरफ से जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली में लदे गन्ने सड़क पर फैल गए और चमन उछलकर गन्ने के नीचे दब गया। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के नीचे दबे चमन को बाहर निकाला और परिजन सूचना दी। इसके बाद पुलिस घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। कुछ देर बाद इलाज मिलने के बाद उसकी मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दूसरी दिशा में होकर बीच रोड पर खड़ा हो गया। इससे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को बीच रोड से हटवाकर उसको रोड किनारे करवाया। उसके बाद करीब एक घंटा जूझना के बाद पुलिस ने दोनों ओर लगी जाम को खुलवाया।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर जाम खुलवाया। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।