ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के गांव चकभिटारा निवासी महेश कुमार का बेटा पीयूष (8) को शनिवार की शाम करीब चार बजे बकरी चराते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पिता की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीयूष गांव के ही दोस्त गुड्डू के साथ खेत में बकरी चरा रहा था। अचानक बकरी लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भागकर सड़क के दूसरी ओर चली गई। जैसे ही पीयूष बकरी को पकड़ने के लिए रोड पर भागा तभी किसी वाहन ने पीयूष को कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों में किसी व्यक्ति ने कह दिया कि किसी काले रंग के वाहन ने पीयूष को टक्कर मारी है। कुछ दूर पर लंबा जाम लगा था जिसमें एक अधिकारी की गाड़ी भी काले रंग की फंस गई।
स्थानीय लोग उसी वाहन से हादसा होना बताने लगे। पुलिस ने अधिकारी के वाहन को चारों से चेक करने के बाद स्थानीय लोगों को बताया कि इस वाहन से हादसा नहीं हुआ है। संतुष्ट होने के बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारी के वाहन को आगे जाने दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पिता महेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रोजा थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।