नरेंद्र का फायल फोटो
निगोही (शाहजहांपुर)। शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर गांव पतराजपुर सत्संग आश्रम के सामने पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कटरा क्षेत्र के सैदापुर निवासी नरेंद्र घायल हो गया। सीएचसी में डॉक्टर ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
मीरापुरन कटरा थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी राजेंद्र गंगवार का परिवार दिल्ली में रह कर कबाड़ का कारोबार करता है। राजेंद्र के सबसे छोटे पुत्र नरेंद्र की ससुराल पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव रसूलापुर में है। राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर को नरेंद्र अपनी बाइक लेने ससुराल रसूलापुर गया था। निगोही थाने की पुलिस ने फोन पर उसे बताया कि उसका पुत्र नरेंद्र बाइक से बीसलपुर की ओर से जा रहा था।
पतराजपुर सत्संग आश्रम के सामने पिकअप ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। नरेंद्र बाइक सहित सड़क पर गिर गया। घायल को निगोही सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायल नरेंद्र की शिनाख्त उसकी जेब से मिले मोबाइल से हो सकी। नरेंद्र की बहन रेखा की ससुराल निगोही के गांव मूढ़ाकली में है। बहनोई रंजीत निगोही सीएचसी पहुंचे। नरेंद्र के पिता राजेंद्र, मां मुन्नी देवी, भाई मुनेन्द्र, सुरेन्द्र भी दिल्ली से शाहजहांपुर आ रहे हैं। पत्नी सुनीता हादसे की सूचना पाकर बेहोश हो गई।