मथुरा में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मानवाधिकार आयोग ने स्वत: लिया है। आयोग ने मथुरा पुलिस को इस मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
मामला थाना कोसीकलां क्षेत्र के हाईवे का है। कोसीकलां की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती मंगलवार को आगरा में दरोगा भर्ती की परीक्षा देने गई थी। शाम को करीब साढे़ छह बजे आगरा में वह कोसीकलां जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी एक कार आकर रुकी। इसमें युवती के एक परिचित समेत तीन-चार युवक बैठे थे। युवती उसमें सवार हो गई।
वारदात के बाद चलती कार से फेंका
हाईवे पर आते ही कार में सवार युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो मारपीट की। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। कार सवार युवकों ने इस घटना को महुअन टोल प्लाजा के आसपास अंजाम दिया। इसके बाद युवती को चलती कार से नीचे फेंक दिया। आरोपियों में से एक युवक को युवती जानती है, जिसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। उक्त आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती
चलती कार में हुई सामूहिक दुष्कर्म घटना में शामिल एक युवक पीड़िता का दोस्त था। दोनों की सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से दोस्ती हुई थी। वहीं उसे परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गया था। कार में तेजवीर और चालक था। घटना में शामिल बाकी युवक इसी परिचित के दोस्त बताए जा रहे हैं।