राजस्थान: कांग्रेस संगठन में पायलट समर्थकों को मिलेगी जगह, दिल्ली में डोटासरा-पायलट की बैठक

गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस संगठन की नियुक्तियों में भी सचिन पायलट समर्थकों को जगह मिलने की उम्मीद बढ़ी है। दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासार और सचिन पायलट के बीच हुई बैठक में यह सहमति बनी है।

सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब पार्टी संगठन में पायलट समर्थकों को जगह मिलने के आसार हैं। कांग्रेस संगठन की नियुक्तियों में भी सचिन पायलट कैंप के नेताओं को ठीक संख्या में जगह मिलेगी।  दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और सचिन पायलट के बीच लंबी चर्चा हुई है। 24 नवंबर को दिल्ली में हुई बैठक में पायलट समर्थकों को संगठन में नियुक्तियां देने के फॉर्मूले पर रणनीति बनी। इन्हें प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक पदाधिकारी बनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर सत्ता संगठन में पायलट समर्थकों को जगह देने पर पहले से ही सहमति बन चुकी है। कांग्रेस संगठन में पिछले साल जुलाई से भंग पड़े जिला और ब्लॉक में हजारों नेताओं को पद दिए जाने हैं। उन पदों पर पायलट समर्थकों को भी अच्छी संख्या में जगह मिलेगी।

हर तबके को प्रतिनिधित्व- पायलट

बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा- प्रदेशाध्यक्ष के साथ राजस्थान में सत्ता और संगठन में हर तबके को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार और संगठन में हर वर्ग और हर तबके के लोगों का प्रतिनिधित्व हो। राजस्थान के हर तबके को यह लगना चाहिए कि यह हमारी अपनी सरकार है। आने वाले दिनों में राजस्थान में संगठन में और विस्तार होगा। मुझे लगता है कि उसके लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

भाजपा पर पायलट का तंज

पायलट ने आगे कहा कि राजस्थान में सत्ता और संगठन में सबकी राय लेकर काम किया जाएगा। हमारा मकसद यह है कि साल 2023 में जब चुनाव हो तो कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में फिर से कांग्रेस सत्ता में आए। हम मिल बैठकर राजस्थान में संगठन, सरकार और क्षेत्र की बात करेंगे। इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र और भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की खामियों को जल्द ही जनता के बीच रखेंगे।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *