रोजा में रेलवे क्रॉसिंग के गेट को ठीक करते सिग्नल विभाग के कर्मचारी
– फोटो : SHAHJAHANPUR
ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। रोजा में रेलवे क्रॉसिंग नंबर 318 का गेट शुक्रवार रात को खराब होने पर ट्रेनों को रोका गया। करीब एक घंटा बाद ट्रेनें चलना शुरू हुईं, लेकिन शनिवार को दोपहर में किसी वाहन ने गेट को फिर तोड़ दिया। रोजा-शाहजहांपुर के बीच अटसलिया रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर 318 में शुक्रवार रात तकनीकी कमी आ गई। गेटमैन ने इसकी सूचना पावर केबिन व कंट्रोल को दी।
इसके आदेश पर सत्याग्रह एक्सप्रेस को रोजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट को प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोक लिया। लखनऊ-काठगोदाम को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन पर रोकी गई। डाउन लाइन की पद्मावत एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस को शाहजहांपुर व पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। इस बीच कंट्रोल के आदेश पर सिग्नल विभाग की टीम पहुंच गई।
कर्मचारियों ने रेलवे क्रॉसिंग के गेट को ठीक किया, जिसमें करीब एक घंटा लगा। गेट ठीक होने के बाद ट्रेनों को रवाना किया। शनिवार को दोपहर 2:30 बजे किसी वाहन ने एक बार फिर से रेलवे क्रॉसिंग का गेट तोड़ डाला। कंट्रोल के आदेश पर सिग्नल विभाग की टीम ने गेट को ठीक किया। दोपहर बाद 3:30 बजे गेट ठीक हो सका। इस दौरान ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया।
स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात गेट नंबर 318 खराब हो गया था। शनिवार को दोपहर में अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया। इस बीच ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित हुई।