ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। हुलासनगरा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वाहन चालकों को क्रॉसिंग पर जाम में फंसकर घंटों समय गंवाना पड़ता है। खास तौर पर ठंड और कोहरे में रात के समय जाम लगने की स्थिति में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब उम्मीद है कि ओवरब्रिज बनने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। संवाद
रजनीश मिश्रा ने बताया कि वह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करते हैं, लेकिन हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने से पहले जाम लग जाता है। कई घंटे जाम में खड़े रहना पड़ता है। विकल्प के तौर पर कटरा से खुदागंज लिंक रोड से होकर निकल जाते हैं। कार्य पूरा हो जाता है तो सफर सुलभ हो जाएगा।
राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली जाते समय हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ही जाम मिलता है। जिसमें समय भी बर्बाद होता है और परेशानियों का भी सामना पड़ता है। हुलासनगरा पर ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो जाता है तो हाईवे पर किसी जगह पर कोई रुकावट नहीं आएगी। सफर बहुत आसान हो जाएगा।
पुवायां के गांव खजुरिया में रहने वाले अधिवक्ता विनय वर्मा कहते हैं कि हुलासनगर रेलवे क्रॉसिंग का काम फरवरी माह में पूरा कर लिए जाने को लेकर दावा किया जा रहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो बरेली आने जाने वालों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। वकालत के काम से आना जाना लगा रहता है।
सदर बाजार के नरेंद्र कुमार का कहना है कि शाहजहांपुर से बरेली जाने के लिए कटरा में पड़ने वाली हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग सभी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह समस्या नहीं रहेगी। यूनिवर्सिटी जाते रहते हैं।



नरेंद्र कुमार– फोटो : SHAHJAHANPUR



राकेश कुमार– फोटो : SHAHJAHANPUR



विनय वर्मा– फोटो : SHAHJAHANPUR



हुलासनगरा क्रॉसिंग पर लगा जाम। फाइल फोटो– फोटो : SHAHJAHANPUR