शाहजहांपुर के खिरनी बाग चौराहे पाक सरकार का पुतला फूंकते शिव सेना कार्यकर्ता । संवाद
– फोटो : SHAHJAHANPUR
ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में मंदिर तोड़े जाने और इस मामले में वहां के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में पाक सरकार द्वारा हिंदुओं से जुर्माना वसूलने के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष शैलेश कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पाकिस्तान में हिंदुओं के हितों की रक्षा करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा है कि पाकिस्तान में मौलानाओं समेत लोगों की भीड़ द्वारा मंदिर तोड़े जाने का वीडियो वायरल होने पर पाक सर्वोच्च न्यायालय ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया। वहां की पुलिस ने तमाम उपद्रवियों को न्यायालय में पेश निया, जिस पर न्यायालय ने उपद्रवियों से जुर्माना वसूलने के आदेश दिए, लेकिन मौलानाओं ने प्रशासन को अपने प्रभाव मेें लेकर हिंदुओं से जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया।
पाकिस्तानी हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए भारत सरकार तत्काल प्रभावी कार्रवाई करे। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शिवम पांडेय, गोपी सिंह चौहान, अनिल मौर्य, सतीश प्रजापति, विशाल मौर्य, अभिषेक अग्निहोत्री, अनमोल मिश्रा, नंदन वाजपेयी, श्याम पांडेय, पंकज वर्मा, गौरव कुमार आदि शामिल रहे। संवाद