प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। दलित बिटिया को मैसेज करके परेशान करने और आईलवयू का जवाब आई हेट यू देने पर पवन सरोज नाम के युवक को हत्या और रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में सहयोग न करने पर कार्रवाई की गई है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल है। इसका डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है। मोबाइल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एक तरफा प्यार में वारदात को अंजाम देने का पुलिस ने दावा किया है।
एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने रविवार शाम प्रेस कांफ्रेंस करके मोहनगंज गोहरी में दलित दंपती बेटे और बेटी के हत्या का खुलासा किया। एडीजी ने बताया कि थरवई के कोरसंड गांव का पवन कुमार सरोज 18 सितंबर से बिटिया (दलित परिवार की मृतका) को कभी प्रधान तो कभी दबंग बनकर मैसेज करता था। पवन पढ़ा-लिखा नहीं है लेकिन गूगल वाइस टाइपिंग से चैट करता था। वह अक्षर पहचान जाता है। बिटिया ने उससे पूछा भी था कि वह कौन है तो कहता था कि जान जाओगी। 21 नंवबर की शाम छह बजकर 15 मिनट पर उसने आईलवयू और फूल भेजा था। इसको पढ़कर बिटिया ने आईहेटयू का मैसेज किया। इसके बाद से कोई चैटिंग नहीं हुई। शक के आधार पर पुलिस ने पवन को पकड़ा तो उसने पुलिस की जांच में सहयोग नहीं किया। पहले कहा कि उसके साथी कैप्टन ने मैसेज किया था।
#थाना_फाफामऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0- 256/21 धारा 147/148/149/302/376डी भादवि, 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)V SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त पवन कुमार सरोज को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में श्रीमान् @ADGZonPrayagraj महोदय द्वारा दी गयी बाइट- 1/[email protected] https://t.co/xqK4PNELU1 pic.twitter.com/NG87fgOxKH
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) November 28, 2021
पुलिस ने जब कैप्टन को पकड़कर आमने-सामने कराया तो उसने स्वीकार किया कि उसी ने मैसेज किया था। गंगे नाम के युवक ने उसको लड़की का नंबर दिया था। वर्तमान में गंगे पुणे में है। पुलिस की एक टीम गंगे को पकड़ने पुणे गई है। इसके अलावा पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से खून लगा एक शर्ट मिला। एफएसएल की जांच में खून की पुष्टि हो गई। एडीजी की मानें तो 21 तारीख को चार लोगों की हत्या हो गई, इसकी जानकारी गांव में किसी को नहीं थी। सिर्फ पवन को पता था। इसलिए उसने 21 तारीख के बाद से कोई मैसेज नहीं किया। वैज्ञानिक साक्ष्यों से प्रतीत होता है कि पवन ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में कौन-कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच अभी चल रही है। आरोपी भी उसी जाति का है। ऐसे में इस मुकदमे से एससी-एसटी की धारा हट जाएगी।