पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को बेरहमी से पीटा रंगेहाथ पकड़ा

सुनील कुमार

चतरा. जुआरियों पर नकेल कसने को लेकर पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस पर जुआ खेल रहे लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर बाजार में बुधवार तड़के घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर होने वाले जुए के काले खेल पर नकेल कसने को लेकर पुलिस देर रात पेट्रोलिंग पर निकली थी. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा जुआड़ियों को पकड़ कर उनके साथ मारपीट की गई. इस घटना में एक युवक मौके पर बेहोश हो गया था. आरोप है कि युवक को उसी हालत में छोड़कर पुलिस मौके से चली गई.

इसके बाद तड़के ग्रामीण आरोपी पुलिस पदाधिकारी और जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले राजपुर बाजार को जाम कर हंगामा करने लगे. इसके बाद आनन-फानन में डीएसपी (मुख्यालय) केदारनाथ राम और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार दलबल के साथ राजपुर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने में जुट गए. लेकिन, घंटों मशक्कत के बाद भी आक्रोशित ग्रामीण बगैर आरोपी पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर कार्रवाई के शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय और सदर थाना प्रभारी ने जांच के बाद दोषी पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

दरअसल, देर रात राजपुर बाजार के समीप कुछ युवक मंडली बनाकर जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकले थाना प्रभारी (इंचार्ज) मोतीराम देवगम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और युवकों को जुआ खेलते रंगे हांथ पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद युवकों की कहासुनी पुलिस से हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रभारी थाना इंचार्ज और जवानों ने एक युवक की मौके पर ही बेरहमी से पिटाई कर दी.

मारपीट की इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. बताया जाता है कि युवक के बेहोश होने के बाद पुलिस की टीम मौके से चलती बनी. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क पर आकर हंगामा करने लगे. साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस और पब्लिक के बीच मध्यस्थता कराया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *