शाहजहांपुर के जीआईसी मैदान पर प्रदर्शन करते खिलाड़ी। संवाद।
शाहजहांपुर। सांसद खेल स्पर्धा के प्रतिभागियों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया कि 21 से 25 नवंबर तक नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाना था। खिलाड़ियों के साथ पक्षपात कर सिर्फ क्रिकेट खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व नकद राशि 11 हजार रुपये प्रदान किए गए।
अन्य किसी खेल स्पर्धा के खिलाड़ियों को नकद राशि नहीं दी गई। जबकि सभी खिलाड़ियों ने चार दिनों तक चली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की गई। महिला खिलाड़ियों पर पुरुष कांस्टेबल ने लाठीचार्ज करवाया गया। इसमें महिला खिलाड़ी घायल हो गईं। मांग है कि इस प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए। खिलाड़ियों को उनका सम्मान दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में दिव्यांशी अवस्थी, नीलू, रोली वर्मा, मूर्ति देवी, खूशबू, दिव्यांशी सैनी, महिला वर्मा आदि शामिल रहीं।