पीलीभीत : दूसरे से संबंध होने के शक में प्रेमी ने की थी छात्रा की हत्या

पुलिस ने उसके घर से 10 प्रेमपत्र, मोबाइल में बातचीत के संदेश और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

दरिंदगी के बाद छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि छात्रा के प्रेमी ने उसकी हत्या की है। डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। इधर, दो महीने से वह छात्रा पर दूसरे से संबंध होने का शक करने लगा था। छात्रा के बदले व्यवहार पर घटना वाले दिन रास्ते में रोककर वह बातचीत करने के लिए खेत में ले गया। वहीं उसने छात्रा की हत्या कर दी और चुपचाप घर चला गया। पुलिस ने उसके घर से 10 प्रेमपत्र, मोबाइल में बातचीत के संदेश और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

रविवार को पुलिस लाइन में घटना का खुलासा एसपी दिनेश कुमार पी ने किया। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर की रात छात्रा का शव घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला था। जबकि वह सुबह घर से निकली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। दुष्कर्म की भी आशंका थी। घटना की छानबीन शुरू हुई तो पहला शक किशोर वय प्रेमी पर ही गया था। घरवालों ने भी प्रेमी पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह डेढ़ साल पहले तक संबंध की बात बताता रहा।

पुलिस का दावा है कि जब उसके प्रेमपत्र, मोबाइल फोन के संदेश मिले तो उस पर शक गहरा गया। मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कुछ ऐसे संदेश मिले, जिसमें लगातार छात्रा से प्रेम संबंध की बात सामने आई। पुलिस के अनुसार प्रेमपत्र और मोबाइल के संदेश को आधार बनाकर किशोर से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। इसमें छात्रा का मोबाइल फोन उसके पिता का बताया जा रहा है, जिसमें संदेश भेजने के बाद छात्रा उसे डीलिट कर देती थी।

पुलिस के अनुसार किशोर ने बताया कि उसे पता चला कि दो महीने से छात्रा किसी दूसरे के संपर्क में थी। कई बार उससे पूछा तो वह इनकार करती रही। घटना वाले दिन रास्ते में उसे रोककर खेत में ले गया, जहां उससे पूछा तो उसने थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्से में आकर उसे मारा पीटा और गला कस कर हत्या कर दी और घर चला गया।

नार्को टेस्ट भी कराएगी पुलिस

एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि किशोर का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि किशोर ने पूछताछ में कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए। जैसे घटना वाले दिन उसने छात्रा से संबंध बनाए थे कि नहीं। उसने हत्या करने में किसी की मदद ली या अकेले ही वारदात को अंजाम दिया। हालांकि नार्को टेस्ट की मंजूरी इतनी आसान नहीं है।

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *