शाहजहांपुर। किसान एक्सप्रेस के सोमवार को करीब ढाई घंटा की देेरी से आई। इसको लेकर यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर नाराजगी जताई।
रविवार को फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस (13308) कलेक्टर गंज स्टेशन पर होम सिग्नल को पार कर गई। उस समय सिग्नल लाल था, लेकिन ट्रेन के चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर कंट्रोल ने कलेक्टर गंज स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के आदेश दिए। इसके बाद डॉक्टर ने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड का ब्लड सैंपल लेकर मंडल मुख्यालय मुरादाबाद भेजा। दूसरा चालक बुलाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस कारण ट्रेन करीब ढाई घंटे की देरी से सुबह 9:30 बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर आई। इसको लेकर यात्रियों ने रेलवे इंक्वायरी पर जाकर नाराजगी जताई। किसी तरह से यात्रियों को शांत किया गया।
स्टेशन अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि किसान एक्सप्रेस के लाल सिग्नल पार करने के बाद कलेक्टर गंज में ट्रेन को रोक लिया गया था। इसकी वजह से ट्रेन ढाई घंटे की देरी से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आ सकी। किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ है।