शाहजहांपुर में टीईटी परीक्षा निरस्त होन के विरोध में शिक्षामंत्री का पुलता लेकर प्रदर्शन करते
शाहजहांपुर। प्रदेश में टीईटी का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता रविवार को दोपहर सड़क पर उतर आए। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरफान हसन खां के संयुक्त नेतृत्व में टाउनहाल में प्रदेश के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। इससे नौकरी के लिए पढ़ाई पर मेहनत करने के साथ धन और समय खर्च करने वाले युवाओं को घोर निराशा हो रही है। युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ के रोजगार देने का वादा करने वाली योगी सरकार इस कृत्य से युवा विरोधी साबित हो रही है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरफान हसन ने कहा कि युवाओं के साथ भाजपा के राज खिलवाड़ हो रहा है जबकि उन्हीं के दम पर प्रदेश में योगी सरकार आई।
उन्होंने कहा कि इस बार हम सब मिलकर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में सारी ताकत लगा देंगे। प्रदेश महासचिव रफी उल हसन, जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष मिश्रा, हर्ष गंगवार, आमिल खां, सिकंदर अली, उत्तम शुक्ला आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।