संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा II 2022 के लिए लिखित परीक्षा चार सितंबर 2022 को होने जा रही है।UPSC ने इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से 18 मई 2022 से सात जून के बीच आवेदन मांगे थे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे यातीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। NDA/NA प्रवेश परीक्षा II 2022 के जरिए 19 महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 400 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड तथा इस परीक्षा से जुड़ेअपडेट्स के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बचे हुए समय में इस परीक्षा की कम्पलीट तैयारी के लिए सफलता की मदद ले सकते हैं। अभ्यर्थी सफलता के NDA/NA(2) 2022 Complete Batch की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
कितना मार्क्स लाकर इस परीक्षा में बन सकते हैं टॉपर :
NDA/NA परीक्षा में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को 900 अंको की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के इंटरव्यू में हिस्सा लेना होता है। अगर इस परीक्षा में टॉपर बनने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो हाल ही मेंNDA/NA II 2021 का रिजल्ट जारी किया गया है और इसमें अर्श पांडे 1060 मार्क्स लाकर टॉपर बने हैं। अर्श पांडे ने लिखित परीक्षा में 645 और SSB इंटरव्यू में 415 मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं NDA/NA I 2021 में ओमकार आशुतोष 1116 मार्क्स लाकर टॉपर बने थे। ओमकार ने लिखित परीक्षा में 656 और इंटरव्यू में 460 मार्क्स हासिल किए थे। जबकि NDA/NA II 2020 में आदित्य सिंह राणा 1116 मार्क्सलाकर और NDA/NA I 2020 में रोहित रंजन नायक 1003 मार्क्स लाकर टॉपर बने थे।
कितनी मिलेगी सैलरी :
NDA में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को कमीशन प्राप्त करने के लिए पहले 4 साल की पढ़ाई और ट्रेनिंग से गुजरना होता है। इस दौरान पहले 3 साल में अभ्यर्थियों को कोई सैलरी या स्टाइपेंड नहीं मिलता है। 3 साल की अवधि पूरा करने के बाद कैडेट्स को 1 साल तक IMA या अन्य संस्थान से ट्रेनिंग करना होता है। इस दौरान कैडेट्स को 56,100 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में प्रदान किये जाते हैं। ट्रेनिंग के बाद कैडेट्सको अफसरों के पद पर कमीशन दिया जाता है और उन्हें दसवें(10) पे लेवल के अनुसार 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपए तक की सैलरी मिलती है। सैलरी के साथ इन्हें सैन्य सेवा वेतन (MSP) के रूप में15,500 रुपये की अतिरिक्त राशि तथा अन्य कई तरह के भत्तों का भी लाभ मिलता है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस काहिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Lehkpal, PET, IBPS, CUET, NDA, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीछात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।