शाहजहांपुर। नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें एक से 12 दिसंबर तक शिविर लगाए जाने का निर्णय लिया गया।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में उड़ान-यूपी कार्यक्रम के तहत नगर विकास तथा नगरीय रोजगार व गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की ओर योजना व कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिनके माध्यम से स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण-परिवेश में महिलाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। एक दिसंबर को शहीद अषफाक उल्ला खां की मजार के पास स्थित पार्क,
दो को आवास विकास में अंबेडकर पार्क, तीन को रामनगर गुरुद्वारे के पास या आर्यनगर में पक्का कुआं के पास,
चार को महाकाली होटल के सामने सेल्फी प्वांइट (गांधी जी का चश्मा), पांच को गुरुद्वारा कुटिया साहिब, छह को किसानों वाली पुलिया या राईखेड़ा रोड से पूर्व ट्रांसफार्मर के पास, सात को मिर्जा जी के घर के पास, आठ को पीर बाबा की मजार के पास, नौ को मुर्सली वाली मस्जिद के पास, 10 को अंजान चैकी जाने वाले मार्ग पर ट्रांसफार्मर के पास के मोड़ से होकर मालखाना मोड़ पर जाने वाली रोड की चढ़ाई पर, 11 को वजीरगंज में इन्द्रपाल सिंह के मकान के पास में शिविर का आयोजन होगा।