Mounted On The Tank – बेटों से तंग पिता पानी की टंकी पर चढ़ा, कार्रवाई के आश्वासन पर उतरा

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान की पानी टंकी पर चढ़ा गंगासरन को देखने को लगी लोग की भीड़ । संवा?

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ रामलीला मैदान में बनी पानी की टंकी पर सोमवार सुबह सिंधौली के बड़ावन गांव का रहने वाला गंगासरन चढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे आए दिन मारपीट करते हैं। तंग आकर बेटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टंकी से नीचे उतार लिया।
थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बड़ावन निवासी 55 वर्षीय गंगासरन पत्नी और चार बेटों के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे चाहते हैं कि मेरे खाते में जितने रुपये हैं, वे सब उनके खातों में भेज दिए जाएं। लेकिन इनकार करने पर आए दिन उनके बेटे गंगासरन के साथ मारपीट करते हैं।
कई बार उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटे मानने को तैयार नहीं हैं। रुपये न देने पर बेटों ने गंगासरन को घर से निकाल दिया। इसी बात से नाराज होकर वह बेटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार सुबह करीब दस बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
कुछ देर बाद गंगासरन का बेटा रोहित भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले बेटों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे गंगासरन को पानी की टंकी से नीचे उतारा। थाना सदर बाजार प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिता अपने बेटों से परेशान था। उसको बेटे तंग करते हैं। कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टंकी से नीचे उतार लिया है।

पानी की टंकी पर चढ़ा गंगासरन को नीचे उतारने के बाद अधिकारी के पास ले जाती पुलिस । संवाद

पानी की टंकी पर चढ़ा गंगासरन को नीचे उतारने के बाद अधिकारी के पास ले जाती पुलिस । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान की पानी टंकी पर चढ़ा गंगासरन । संवाद

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान की पानी टंकी पर चढ़ा गंगासरन । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ रामलीला मैदान में बनी पानी की टंकी पर सोमवार सुबह सिंधौली के बड़ावन गांव का रहने वाला गंगासरन चढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे आए दिन मारपीट करते हैं। तंग आकर बेटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टंकी से नीचे उतार लिया।

थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बड़ावन निवासी 55 वर्षीय गंगासरन पत्नी और चार बेटों के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे चाहते हैं कि मेरे खाते में जितने रुपये हैं, वे सब उनके खातों में भेज दिए जाएं। लेकिन इनकार करने पर आए दिन उनके बेटे गंगासरन के साथ मारपीट करते हैं।

कई बार उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटे मानने को तैयार नहीं हैं। रुपये न देने पर बेटों ने गंगासरन को घर से निकाल दिया। इसी बात से नाराज होकर वह बेटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार सुबह करीब दस बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

कुछ देर बाद गंगासरन का बेटा रोहित भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले बेटों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे गंगासरन को पानी की टंकी से नीचे उतारा। थाना सदर बाजार प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिता अपने बेटों से परेशान था। उसको बेटे तंग करते हैं। कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टंकी से नीचे उतार लिया है।

पानी की टंकी पर चढ़ा गंगासरन को नीचे उतारने के बाद अधिकारी के पास ले जाती पुलिस । संवाद

पानी की टंकी पर चढ़ा गंगासरन को नीचे उतारने के बाद अधिकारी के पास ले जाती पुलिस । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान की पानी टंकी पर चढ़ा गंगासरन । संवाद

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान की पानी टंकी पर चढ़ा गंगासरन । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *