Motivational Stories – प्राथमिक की शिक्षिका अमिता और उच्च प्राथमिक के शिक्षक रामशंकर ने सुनाई सबसे प्रेरक कहानियां

डायट में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता की विजेता रही शिक्षिका को पुरस्कृत करते आयोजक
शाहजहांपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ददरौल में सोमवार को पांचवीं जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता हुई। इसका विषय ‘खेल हमारी पहचान बने’ रहा। इस पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर प्रेरक कहानियां सुनाईं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉ. अचल कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर किया। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के वर्ग में प्रत्येक विकासखंड के कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित कहानियां सुनाईं। इनमें हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद, मीराबाई चानू, कर्णम मल्लेश्वरी, बछेंद्री पाल, अरुणिमा सिन्हा, महेंद्र सिंह धोनी जैसेे खिलाड़ियों के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग पर भावपूर्ण कहानियां रहीं।
प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में पीएस मठिया की शिक्षिका अमिता शुक्ला ने पहला, पीएस बरनई की शिक्षिका पूजा भार्गव ने दूसरा तथा पीएस सरौरा की शिक्षिका मंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक वर्ग में यूपीएस हसनपुर के शिक्षक रामशंकर ने पहला, यूपीएस बंधा के शिक्षक आकाश पांडे दूसरा और यूपीएस जेवां की शिक्षिका पल्लवी वर्मा ने तीसरा स्थान पाया।
निर्णायक मंडल में देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य केशव चंद्र मिश्रा, एसएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रमोद यादव, डायट प्रवक्ता डॉ. जमाल अख्तर रहे। इस मौके पर डायट प्रवक्ता बीएल मौर्या, सुभाष चंद्र सिंह, डॉ. राकेश कुमार पटेल, अमित बंशवार, अमन वर्मा, अजीत कुमार मिश्रा, वरुणा उपाध्याय, डॉ. अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *