पुवायां। केबल पर साड़ी डालते समय करंट लग जाने से गांव मजीदापुर निवासी सचिन कुमार की 25 वर्षीय पत्नी शिल्पी की मौत हो गई। सूचना पर शिल्पी के भाई दिल्ली से आ रहे हैं। उनके इंतजार में शव घर पर ही रखा हुआ है।
मजीदापुर के भगवानदास के पुत्र पिंकू की शादी चार दिन पूर्व बंडा से हुई थी। सोमवार को परिवार के लोग पिंकू की पत्नी की विदा कराने बंडा गए थे। घर पर महिलाएं मौजूद थीं। भगवानदास के बड़े पुत्र सचिन की शादी तीन वर्ष पूर्व खुटार के गांव सौंफरी निवासी शिल्पी के साथ हुई थी। परिवार वालों के अनुसार शिल्पी ने नहाने के बाद गीली साड़ी को घर में बंधी केबल पर डालने का प्रयास किया तो शिल्पी करंट की चपेट में आ गई और बेहोश होकर गिर पड़ी।
सूचना पाकर बंडा गए लोग वापस घर आए और शिल्पी को शाहजहांपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने शिल्पी को मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव को घर ले आए। शिल्पी के भाई दिल्ली में काम करते हैं। सूचना पाकर वह लोग दिल्ली से पुवायां के लिए चल दिए हैं। शिल्पी के भाई के इंतजार में शव घर में ही रखा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। परिवार वालों ने बताया कि शिल्पी के भाई के आने के बाद पुलिस से पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया जाएगा।