सिरसा में किसानों ने बांटे लड्डू
सिरसाः गुरु नानक देव जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के एलान से किसानों में खुशी की लहर है। सिरसा में लड्डू बांटकर किसानों द्वारा खुशी मनाई गई। संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि समस्त किसान प्रधानमंत्री के इस एलान का स्वागत करते है। अगर प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है, तो यह कोई 15 लाख रुपये का जुमला नहीं होना चाहिए। अभी वो अपना धरना नहीं उठाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बैठक रखी जाएगी, उसमें धरना उठाने का फैसला लिया जाएगा।
यह जीत किसान और मजदूरों की एकता की है। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, मगर जब तक संवैधानिक प्रक्रिया से कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा आंदोलन और धरने जारी रहेंगे।
-राजू मान, किसान नेता, कितलाना टोल, भिवानी
आंदोलन में 700 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन किसानों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। आंदोलन का आगे का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर किया जाएगा।
-बलवंत नंबरदार, किसान नेता और फौगाट खाप के प्रधान, भिवानी
यह आंदोलन सिर्फ किसी कानूनों को वापस लेने को लेकर नहीं था। एमएसपी की गारंटी और अन्य कई मांगें अभी सरकार द्वारा मानी जानी बाकी हैं। सरकार उन मांगों पर भी जल्द निर्णय ले। अभी हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
-नरसिंह डीपीई, सचिव, सांगवान खाप-40, भिवानी