गांव सहारा निवासी व्यापारी बलराम सिंह (50) कुसमरा उप मंडी में महाराज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। रविवार को वह रुपयों की वसूली के लिए बाइक से क्षेत्र में गए थे। परिजनों की ओर से जब व्यापारी से संपर्क न हो पाने की सूचना पुलिस को दी गई। अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन 20 घंटे बीतने के बाद भी व्यापारी का कोई सुराग नहीं लग पाया।
व्यापारी का पता नहीं चलने पर उनके परिजन चितिंत हैं। सोमवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने गांव सहारा के समीप बरेली-इटावा हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर सीओ भोगांव, थानाध्यक्ष किशनी, एसडीएम किशनी पहुंच गए। अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर हाईवे से हटाया।
व्यापारी के परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। अब तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। जबकि रात को ही तहरीर दे दी थी। हालांकि थानाध्यक्ष किशनी का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम व्यापारी की तलाश में जुटी है।
बता दें कि गल्ला व्यापारी बलराम सिंह ने अपने भतीजे कृष्णा से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे गांव खूजा के सामने पहुंचे हैं। एक स्विफ्ट कार उन्हें बार-बार ओवरटेक कर रही है। उन्होंने इस कार से खतरे की भी आशंका जताई थी। इसके ठीक पांच मिनट बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। व्यापारी की बाइक जहां मिली है वह स्थान खूजा से लगभग एक किलोमीटर दूर है।