Jokes: पप्पू ने राह चलती अजनबी लड़की से कहा- पहचाना मुझे…? फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा – आपने पहचाना मुझे…?
लड़की – नहीं, आप कौन हो…?
पप्पू – मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…

लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं…!
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं…?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे…!

पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं…!
पप्पू – लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लगता है…!

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला –
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं…!
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…

लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई…!
दूसरे दिन…
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए…!
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा…!
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…!

एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं
हुई थी…!
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया –
कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया…!

जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले…
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें…!

Source Link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *