इन दिनों फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं, जहां एक तरफ इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इससे एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई है। हाल ही में इस विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर टीजे गनानावेल ने चुप्पी तोड़ी है। फिल्म पर वन्नियार समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इन आरोपों को लेकर टीजे ने खेद जताया है। इसके साथ ही अपनी ओर से इस पूरे मामले में सफाई भी जारी की है। उन्होंने अपना स्टेटमेंट ट्विटर पर दिया है।
ली सारी जिम्मेदारी
टीजे गनानावेल ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस पूरे विवाद की जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं और इसे साथ ही ये साफ कर दिया है कि इस मामले में एक्टर सूर्या को टारगेट किया जाना सही नहीं है। गनानावेल का कहना है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और वो सिर्फ ट्राइबल लोगों का दर्द दर्शाना चाहते थे। उन्होंने ये सोचा नहीं था कि फिल्म को ऐसे कमेंट्स मिल सकते हैं।
कैलेंडर सीन पर भी बोले
वहीं विवादित कैलेंटर सीन के मामले में गनानावेल ने कहा- ‘हमारी नीयत कैलेंडर के शॉट के जरिए किसी कम्युनिटी को प्रदर्शित करने की नहीं थी। वहां सिर्फ 1995 साल दिखाया जाना था, जब ये स्टोरी सेट की गई है। ये शॉट सिर्फ कुछ सेकेंड्स के लिए ही दिखा है और पोस्ट-प्रोडक्शन में इस पर ध्यान नहीं गया’। बता दें कि ‘जय भीम’ अमेजॉन प्राइम पर 1 नवंबर को रिलीज की गई है।