शाहजहांपुर में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते समय निर्देशित करते नगर आयुक्त संतोष शर्मा
– फोटो : SHAHJAHANPUR
ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इनका शनिवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिए। तेलटंकी रोड पर स्थित बरगद वाली मस्जिद व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक आश्रम को जाने वाली रोड पर नाले का निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया चोक हो जाने की वजह से नाले के पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है।
नगर आयुक्त ने संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को नाले की साफ-सफाई और पुलिया की चोक को साफ कराने के निर्देश दिए। बरगद वाली मस्जिद के पास से गुरुद्वारे की ओर जाने वाली रोड के किनारे निगम की खाली पड़ी जगह का सौंदर्यीकरण व पौधरोपण किए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके बाद नगर आयुक्त ने तेल टंकी के पास मालगोदाम रोड पर भूमिगत कचरा पात्र को रखवाने के लिए स्थान का चयन किया। जाग्रति फाउंडेशन की ओर से इस कार्य को सात दिन में पूरा कराने के निर्देश दिए। इस मार्ग पर कूड़ा डाले जाने वाले स्थान पर पुन: एकत्रीकरण न हो सकें, इसके लिए पौधरोपण कराए जाने का निर्देश भी दिया।
नेतराम स्कूल के पास बुद्ध बिहार कॉलोनी में नगर निगम की ओर से कराए जा रहे इंटरलाकिंग सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। बसंत विहार कॉलोनी में राज्य वित्त आयोग द्वारा सुदामा प्रसाद स्कूल के पास से बनाए जा रहे 105 मीटर लंबे नाले का जायजा लिया। अवर अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने नाले के पानी की निकासी को लगभग 50 मीटर नाला और बनाए जाने की जरूरत बताई। लोगों ने बताया कि कॉलोनी की सड़क के एक ही ओर से नाले का पानी निकलने के लिए जोड़ा गया है, सड़क की दूसरी ओर तक भी नाला बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर नगर आयुक्त दोनों कार्यो का स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
हनुमनधाम के पीछे वाले गेट पर जाग्रति फाउंडेशन द्वारा निर्मित भूमिगत कचरा-पात्र व उसके समीप बने पार्क का निरीक्षण किया। पार्क के समीप नवनिर्मित शौचालय में महिलाओं व पुरुषों को आने-जाने के लिए बीच में एक पॉर्टीशन-वॉल का निर्माण कराने, शौचालय को जाने वाले रास्ते को समतल करने, बोर्ड को दोबारा पेंट कराकर प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए। मोहल्ला चैभुर्जी में स्थित पानी की टंकी के पास बने शौचालय का मेन रोड की ओर से गेट लगाने व पानी की टंकी की ओर से शौचालय को कवर्ड करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी, अवर अभियंता विक्रमाजीत सिंह यादव, जाग्रति फाउंडेशन के ठेकेदार अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।