शाहजहांपुर के बहादुरगंज बाजार में दुकानदारो ने सड़क पर सामान रखकर किया अतिक्रमण । संवाद
शाहजहांपुर। शहर को अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सड़क पर ही सामान रख लेते हैं, तो बाजार में आने वाले वाहन खड़े करके ग्राहक खरीदारी करने के लिए चले जाते हैं। इसकी वजह से जाम लगना आम बात है।
सहालगों और सर्दी का मौसम शुरू होने कारण इस समय बाजार में भीड़भाड़ देखी जा रही है। लोग शादी-बरात के लिए कपड़ा, सराफा, किराना, रेडीमेड, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं। खरीदारी के लिए लोग दो और चार पहिया वाहन से बाजार आते हैं और सड़क पर ही खड़ा करके खरीदारी के लिए निकल जाते हैं। जब तक वे खरीदारी में व्यस्त रहते हैं, उस दौरान वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इससे ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते हैं, लेकिन व्यवस्था बनाने के लिए न तो प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और न ही पुलिस इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रही है।
सामान रखने से सड़कें हो जातीं सकरी
बहादुरगंज और चौक मंडी में रेडीमेड, सराफा, किराना और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकानें हैं। जिनके दुकानदार दुकानों के सामने सड़क तक सामान रख लेते हैं। फल और सब्जी के ठेले भी लगे रहते हैं। इसकी वजह से सड़कें संकरी होने से जाम लगता है।
पार्किंग स्थल पड़े रहते हैं खाली
बहादुरगंज और सदर बाजार क्षेत्र में नगर निगम ने पार्किंग स्थल बनवाए हैं। सदर बाजार व गोविंदगंज में खरीदारी के लिए आने वालों के वाहन कचहरी ओवरब्रिज के नीचे, बहादुरगंज जाने वाले लोगों के लिए जेल के पीछे पार्किंग है। टाउनहाल शहीद द्वार में भी पार्किंग स्थल है, लेकिन यहां इक्का-दुक्का वाहन ही खड़े दिखते हैं।
वन-वे व्यवस्था हुई फेल
घंटाघर से लेकर पंखी चौराहे तक वन-वे की व्यवस्था लागू की गई थी, जोकि पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जाम की समस्या से निपटने के लिए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाती है। मगर जाम के समय वह दिखाई नहीं आते हैं। वन-वे व्यवस्था लागू होने से काफी हद तक जाम से छुटकारा मिला था।
बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। सड़क पर वाहन खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग वाहन पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। – रितेंद्र प्रताप, यातायात प्रभारी
बाजार आने वाले वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर ही लोग अपने वाहन खड़े करें, तो बाजार में लगने से जाम से निजात मिल सकेगी। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। – संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त



शाहजहांपुर के मालखाना मोड़ पर वाहन खड़े करने से लगा जाम । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR



शाहजहांपुर के जीआईसी तिराहे मार्ग पर वाहन खड़े करने से लगा जाम । संवाद- फोटो : SHAHJAHANPUR