
सेहरामऊ दक्षिणी चौराहे पर अतिक्रमण के विरोध में एएसपी सिटी को ज्ञापन देते लोग । संवाद
– फोटो : SHAHJAHANPUR
ख़बर सुनें
सेहरामऊ दक्षिणी। हरदोई रोड पर सेहरामऊ चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रीय नागरिकों ने समाधान दिवस में एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर हर्ष वाजपेयी के नेतृत्व में तमाम क्षेत्रवासी थाने पहुंचे। उन्होंने एसपी सिटी संजय को दिए ज्ञापन में बताया कि चौराहे पर बने डिवाइडर की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है।
इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। चौराहे पर अवैध रूप से कई लोगों ने दुकानें रख रखी हैं। कुछ लोगों ने तो दुकान का सामान रोड पर सजा रखा है। इसके चलते बड़े वाहनों के निकलने में दिक्कत होती है। अतिक्रमण के कारण दूर से आ रहे वाहनों को चौराहा नजर नहीं आता है। गति धीमी न होने के कारण अक्सर दुर्घटना हो जाती है।
हाल ही में विशाल मिश्रा के भाई की मृत्यु इसी वजह से हो गई थी। ज्ञापन देने वालों में माया देवी, सुबोध कुमार तिवारी, दुष्यंत सिंह, शिवसागर, रामनिवास, धनीराम, ऋषभ सिंह, ग्राम प्रधान कटोरी देवी, मिथिलेश कुमार आदि शामिल रहे। संवाद