Hulas Nagra Crosing – हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम, रेंगते रहे वाहन

ुलासनगरा क्रॉसिंग पर जाम की वजह से लगी ट्रकों की कतार
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। बरेली-शाहजहांपुर के बीच स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को बहुगल नदी के पास दो ट्रक खराब होने के कारण रातभर जाम लगा रहा। इसका असर रविवार शाम तक रहा। वाहन चालकों को रेंग रेंग कर गुजरना पड़ा।
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कभी रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाले वाहनों के खराब होने की वजह से जाम लग जा रहा है तो कभी नेशनल हाईवे के गड्ढे जाम की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं। शनिवार को बहगुल नदी के निकट एक एक कर दो ट्रक खराब हो गए थे, जिसकी वजह से शनिवार पूरी रात वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा था।
रविवार को भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। रविवार सुबह से लगा जाम दोपहर होते-होते कई किलोमीटर लंबा हो गया। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को तमाम कोशिशों के बाद भी रविवार देर शाम तक वाहन चालकों को जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका था।
गन्ना तुलवाने के लिए हाईवे पर लगी ट्रॉलियों की लाइन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *